लगातार बारिश और चक्रवात से भू-धंसान, महिला की बची जान

धनबाद : चक्रवात तूफान ‘गुलाब’ से कोयलांचल धनबाद की धरती भी फटने लगी है. दरअसल धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अग्नि प्रभावित के राजपूत बस्ती में गुरुवार की सुबह तेज आवाज के साथ भू-धसान हो गया. जिसकी चपेट में वहां की रहने वाली एक महिला आशा देवी आ गई, और वह उस जमीन के गर्भ में समाने लगी. गनीमत रही की महिला की शोर सुनकर उसका पुत्र और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और महिला को समय रहते धरती के गर्भ से बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए धनबाद के सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अग्नि प्रभवित क्षेत्र राजपूत बस्ती में गुरुवार के तड़के तेज आवाज के साथ भू-धसान हो गया. जिसकी चपेट में बस्ती ने रह रही आशा देवी आ गई. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना केन्दुआडीह को दिया. सूचना मिलते ही केन्दुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मां-बेटे को इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया. लगातार बारिश के कारण राजपूत बस्ती के कई जगहों पर छोटी-छोटी गोफ़ हो गई है. कई लोगों के घरों में दरार पड़ गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया की राजपूत बस्ती में भू-धसान जैसी घटना कई बार घट चुकी है, लेकिन सरकार इस पर कोई पहल नही करती है. एडीएम ने जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाने की बात कही है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *