रांची/बुंडू : आयकर विभाग की छापेमारी – बुंडू के पान्गुरा गांव में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा, और करीब बारह घंटों तक रामदास मांझी नाम के शख्स के घर को खंगाला। इस दौरान उनसे पूछताछ भी की गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ कागजातों की तलाश में ये छापेमारी की गई। हालांकि दस्ते में शामिल अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बार-बार पूछने के बावजूद रामदास मांझी ने भी बताने से इनकार कर दिया, बाद में रामदास मांझी और उनकी पत्नी को अधिकारी अपने साथ ले गए।
=