ईडी कोर्ट में पेश हुए पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार
22 जून को होगी मामले की सुनवाई, 20 जून को गोविंद सरावगी समेत 10 लोगों को हाजिर होने का आदेश
रांची : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की आज ईडी कोर्ट में
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. जिसमें पूजा सिंघल ने कोर्ट से कहा कि
ईडी कार्यालय में जो मेडिकल जांच उनकी हुई थी उसकी रिपोर्ट और
प्रिस्क्रिप्शन उन्हें उपलब्ध कराई जाए, जेल के डॉक्टर मांगे हैं.
इस पर कोर्ट ने ईडी के वकील को यह आदेश दिया कि उन्हें प्रिसक्रिप्शन और रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाए.
सुनवाई के दौरान अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया है.
अब इनकी अगली पेशी 22 जून को होगी.
इसके अलावा अदालत ने गोविंद सरावगी समेत 10 लोगों को 20 जून को हाजिर होने का आदेश दिया है.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि आज पूरी हो गई, जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 25 मई को 14 दिनों के लिए होटवार जेल भेज दिया था, जिसकी अवधि 8 जून को पूरी हो गई.
11 मई को किया था गिरफ्तार
ईडी की टीम ने निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए पहली बार पांच दिनों की रिमांड पर ली थी. 16 मई को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया. ईडी ने दूसरी बार चार दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. 20 मई को अदालत में पेशी के साथ पांच दिनों की रिमांड पर पुनः अपने साथ ईडी ले गई. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. उसी के आधार पर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
आठवें दिन जारी रहा दानापुर में अधिवक्ता संघ का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार