डिजीटल डेस्क : IND vs AUS – हार की कगार पर टीम इंडिया, दूसरी पारी में आधी टीम ढेर। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में टीम इंडिया फिर से हार की कगार पर है। टीम इंडिया के पास सिर्फ 5 विकेट बचे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। इस तरह शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है।
दूसरी पारी में आधी टीम ढेर हो गई। दूसरे दिन के अंत तक शनिवार को भारत ने 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए। पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी जल्दी से 5 विकेट गंवा दिए।
IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट में दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा…
इन दोनों पारियों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का बड़ा स्कोर कड़ा किया और भारत पर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली । कुल मिलाकर निचोड़ यह है कि खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी पूरी तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
पर्थ टेस्ट में मिली चौंकाने वाली हार से उबरकर वापसी की कोशिश कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है और पैट कमिंस की कप्तानी में इस टीम ने शनिवार को इसकी ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया। अब उसकी नजरें जीत पक्की करने पर हैं। उसके लिए उसे तीसरे दिन यानि रविवार को दूसरी पारी में भारत के बचे हुए 5 विकेट हासिल करने होंगे।
IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही
खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इसकी शुरुआत कमिंस ने केएल राहुल का विकेट लेकर की।
इसी टेस्ट में जगह बनाने वाले स्कॉट बोलैंड ने अपनी पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट झटक लिया और फिर कुछ ही देर में विराट कोहली को भी सस्ते में निपटाकर सनसनी फैला दी।
ऑस्ट्रेलिया को 337 रन पर आउट करने के बाद भारतीय टीम 157 रन पीछे थी। ऐसे में मेजबान टीम को बड़ा लक्ष्य देने के लिए उसे पहले खुद इस बड़ी लीड को खत्म करना था लेकिन एक बार फिर उसकी ओपनिंग जोड़ी इस मैच में फेल हो गई।
शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं चले, ऋषभ पंत और नीतीश क्रीज पर…
पहले 3 भरोसेमंद बल्लेबाजों के पेवैलियन वापसी होते ही विकेट पतन का सिलसिला चल निकला। चटपट 2 और विकेट भारत ने गंवाए। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने। जिस अंदाज में वो दोनों आउट हुए, उसे कभी नहीं भूलेंगे। गिल को मिचेल स्टार्क की एक तेज इनस्विंग होती हुई यॉर्कर ने बोल्ड कर दिया और मिडिल स्टंप उखड़कर जमीन पर गिर चुका था।
वहीं रोहित पैट कमिंस की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में वो चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को छोड़ते हुए ऑफ स्टंप पर टकरा गई। फिर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और कुछ रिस्की शॉट्स खेलकर कई बाउंड्री हासिल की।