छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो गया है। पहले ही दिन मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि मढ़ौरा का विकास ही मेरी प्राथमिकता है।
लालू प्रसाद यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं
आपको बता दें कि रूप रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि यह नाम राष्ट्रीय राजनीति में मशहूर नेता लालू यादव से मेल खाता है, परंतु यह उम्मीदवार अपनी विशिष्ट पहचान के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने नगर पंचायत के वार्ड पार्षद से लेकर विधायक, सांसद, विधान पार्षद और यहां तक कि राष्ट्रपति पद तक के चुनाव में नामांकन कर राजनीतिक चर्चाओं में स्थान पाया है।
लालू प्रसाद यादव का उत्साह कम नहीं हुआ है
उन्होंने कहा कि अबतक किसी भी चुनाव में जीत नहीं मिलने के बावजूद लालू प्रसाद यादव का उत्साह कम नहीं हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भले ही चुनावी जीत दूर रही हो, लेकिन हर चुनाव में इनकी मौजूदगी एक तरह की लोकतांत्रिक जीवटता को दर्शाती है। छपरा जिले में मढ़ौरा विधानसभा से दाखिल यह पहला नामांकन है, जिससे यह साफ हो गया है कि चुनावी माहौल गरमाने लगा है। अब देखना होगा कि इस बार लालू प्रसाद यादव मतदाताओं का भरोसा जीत पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पहले चरण के चुनाव में 121 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights