पूर्णियां : विधानसभा में आज मुख्यमंत्री कक्ष में रूपौली विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया महिखंड गांव में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सीआईडी जांच कराने की मांग की है।
Highlights
नाबालिग बच्ची घास काटने के लिए मक्के के खेत में गई थी
विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि 12 फरवरी 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे नाबालिग बच्ची घास काटने के लिए मक्के के खेत में गई थी। उसी दौरान दरिंदों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। विधायक ने बताया कि घटना के बाद शक के आधार पर परिजनों ने जिन दो युवकों को आरोपी बताया था, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना को लेकर पूर्णिया के SP को रिपोर्ट सौंपा गया है
विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का कहना है कि जिन दिन युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस दिन वे दोनों युवक कुर्सेला के पास गंगा और कोसी के संगम स्थल पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और मुंडन संस्कार में शामिल थे। परिजनों ने इस संबंध में ठोस प्रमाण भी प्रस्तुत किया है, जिसे पूर्णियाँ के पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि असली दोषियों को कड़ी सजा मिले और निर्दोष व्यक्तियों को न्याय मिल सके।
यह भी देखें :
यह घटना बेहद शर्मनाक और अमानवीय है – विधायक शंकर सिंह
विधायक शंकर सिंह ने कहा यह घटना बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। नाबालिग बच्ची को न्याय दिलाना समाज के हित में आवश्यक है। साथ ही निर्दोष युवकों को झूठे आरोप में जेल में रखना न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। इस मामले में हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले में शीघ्र निर्णय लेकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि समाज में अपराधियों के मंसूबे ध्वस्त हों और निर्दोष व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा हो सके।
यह भी पढ़े : ADG ने कहा- क्विक इमरजेंसी सेवा डायल 112 में बढ़ाई जाएगी टीम
अंशु झा की रिपोर्ट