पूर्णिया: बिहार विधानसभा उपचुनाव में रुपौली विधानसभा सीट पर राजद तो शुरू से तीसरे नंबर पर चल रही है अब जदयू भी दूसरे नंबर पर आ गई। छः राउंड की गिनती तक एनडीए से जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल आगे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड की गिनती खत्म होते ही निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह पहले स्थान पर आ गए हैं। शंकर सिंह 1036 वोटों से आगे हो गए हैं जबकि जदयू के कलाधर मंडल दूसरे और राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं। सातवें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 37137 वोट मिला है तो जदयू के कलाधर मंडल को 36101 और राजद की बीमा भारती को 20253 वोट।
बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट से विधायक बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उपचुनाव कराया गया है। मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है। डीएम ने बताया कि मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं। उपचुनाव में रुपौली विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें जदयू प्रत्याशी आगे हैं।
यह भी पढ़ें- Patna में गोदाम से उत्पाद विभाग ने जब्त की भारी मात्रा में स्पिरिट
Rupauli Rupauli Rupauli
Rupauli