डिजिटल डेस्क। मेलबर्न में आखिरी दिन भारत चायकाल तक 3 विकेट पर 112। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन हो गया है। अभी भी कुछ ओवरों का खेल बाकी है। भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। तीनों झटके पहले सत्र में ही लगे थे।
भारत इस टेस्ट को ड्रॉ भी कराने की स्थिति में…
कुल मिलाकर कहा जा सकता है या कयास लगाया जा सकता है कि मेलबर्न में चल रहे बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में बीच में बुुरी स्थिति से गुजर रहा भारत अब तनिक उबर चुका है। यही नहीं, अब भारत इस टेस्ट को ड्रॉ भी कराने की स्थिति में है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने अब तक दो विकेट लिए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला है। भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। तीनों झटके पहले सत्र में ही लगे थे। रोहित शर्मा नौ रन और विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हुए थे। केएल राहुल खाता नहीं खोल सके थे।
भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी ने लगाया फिफ्टी…
इससे पहले भारतीय पारी को संभालते हुए यशस्वी ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उस तक उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अब तक 53 रन की साझेदारी कर ली थी। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 63 रन और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 79 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने दूसरे सत्र में संभल कर खेला और विकेट नहीं गिरने दिया।
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की पूरी अपडेट कहानी एकनजर में समझें…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई।
सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है। पांचवें दिन चायकाल तक 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। तीनों झटके पहले सत्र में ही लगे।