Highlights
Desk. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू में हवाई पट्टी सहित कई स्थानों पर रॉकेट दागे गए है। वहीं कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमल कर तबाह कर दिया गया था।
भारत ने भी दिया करारा जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर आठ मिसाइलें दागी गई हैं। सभी को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया।
जम्मू हवाई अड्डे के आसपास वायु रक्षा सायरन बजाए गए और इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। जम्मू शहर में मोबाइल सेवाएं भी बाधित है।