कोहली ने खेली विराट पारी, पाकिस्तान के विरुद्ध बनाए नाबाद 82 रन
विराट ने भारत को दिलाई शानदार जीत, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
मेलबर्न: टी 20 वर्ल्ड कप के चल रहे मैच में भारत ने बिग फाइट में पाकिस्तान को पीट दिया.
इस मैच के जीते के हीरो रहे विराट कोहली ने विस्फोटक पारी खेली.
कोहली ने 6 चौके और चार छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया.
हार्दिक पांड्या ने बनाए 40
भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने 31 रन पर चार विकेट गिर चुके थे.
उसके बाद विराट कोहली ने बहुत ही संयम से हार्दिक पांड्या के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी
कर मैच को जीत के मुहाने पर ला दिया. हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर एक चौका
और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद क्रीच पर दिनेश कार्तिक पहुंचे,
हालांकि वे ज्यादा देर तक नहीं टीक सके, वे एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आर. अश्विन पहुंचे, उन्होंने एक रन लेकर भारत को जीत दिला दी. किंग कोहली ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
जीत के हीरो रहे विराट कोहली
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने इस जीत के साथ ही पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया.
टीम इंडिया ने हार का लिया बदला
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. इसके बाद भारत ने सूर्यकुमार और अक्षर पटेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया. फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने लिए तीन-तीन विकेट
इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने मैच के शुरुआती ओवर्स और मिडिल ओवर्स में शानदार बॉलिंग की जिसके चलते पाकिस्तान 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच सका. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए. शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि आखिरी तीन ओवरों में पाकिस्तान टीम ने 34 रन जोड़े जिससे वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए.