Saturday, September 13, 2025

Related Posts

भारत ने सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया

रांची: बांग्लादेश को 50 रन से शिकस्त देकर भारत ने सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर लिया है।

वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपने दुसरा मुकाबला भारत ने शनिवार को एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिस में भारत को जीत मिली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 196/5 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 146/8 के स्कोर तक ही पहुंच सका।

भारत वर्ल्ड कप के अपने सभी 5 मैच जीत चुका है और ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के अलावा प्रतियोगिता की तीसरी अजेय टीम है।

मैच में हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल दिखाया। हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाया और गेंदबाजी में भारत को शुरुआती सफलता भी दिलाई। उन्होंने 3 ओवर में 32 रन देकर लिटन दास (13) का विकेट लिया।

बैटिंग में हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 27 गेंदों में 50* रन की पारी खेली।

अंतिम ओवर में हार्दिक ने अक्षर के साथ 18 रन बटोरकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

बैटिंग में भारत के कोहली (37), पंत (36), शिवम दुबे (34) और रोहित (23) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप-बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं।

बांग्लादेश के कप्तान शंतो (40), तंजिद हसन (29) और रिशद (24) ने संघर्ष किया लेकिन वे टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

इससे पूर्व, बांग्लादेश के तंजिम और रिशद दो-दो विकेट लेकर प्रभावी रहे। तंजिम ने कोहली और सूर्या को एक ही ओवर में आउट किया। शाकिब को रोहित का विकेट मिला। वे टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe