भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य, पांड्या की तूफानी पारी

एडिलेड : पांड्या की तूफानी पारी और पूर्व कप्तान विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत

भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने छह विकेट पर 168 रन बनाये.

टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता और

भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और केएल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पांड्या की तूफानी पारी -आठवें ओवर में भारत ने पूरा किया 50 रन

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभालने का प्रयास किया,

लेकिन इस प्रयास में रन गति नहीं बढ़ा सके. भारत ने अपने 50 रन आठवें ओवर में पूरा किया.

रोहित शर्मा 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव से ढेरों उम्मीदें थी लेकिन वो भी

10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आदिल रशिद की गेंद पर कैच कर लिये गये.

आखिरी गेंद पर हिट विकेट हुए हार्दिक पांड्या

इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 61 रनों की शानदार साझेदारी की.

विराट कोहली 40 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर पवेलियन लौटे. वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रन बनाये.

ये हार्दिक की पारी ही थी कि भारत ने आखिरी के 5 ओवरों में 68 रन बनाये.

हार्दिक 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शॉट मारने के प्रयास में हिट विकेट हुए.

इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 169 रनों की चुनौती है.

Share with family and friends: