Monday, September 29, 2025

Related Posts

जश्न ए आजादी के बीच आतंकियों की नापाक हरकत, ग्रेनेड हमले में एक जवान शहीद

कुलगाम : जश्न ए आजादी के बीच आतंकियों ने नापाक हरकत की. ग्रेनेड हमले में एक जवान शहीद हो गया.

घटना जम्मू-कश्मीर में देर रात की है.

आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया.

बाद में सुरक्षाबल पहुंचे, तब तक आतंकी भाग निकले थे.

पुलिस का कहना है कि आतंकियों के बारे में पता किया जा रहा है.

ग्रेनेड की मिली थी सूचना

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के कैमोह में

शनिवार रात ग्रेनेड की घटना की सूचना मिली थी. इस आतंकी घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नाम का एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए.

श्रीनगर में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड अटैक किया था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था. श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि अली जान रोड, ईदगाह पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका है, इससे सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया.

आतंकियों की नापाक हरकत : राजौरी में आत्मघाती हमले को सुरक्षाबलों ने कर दिया था नाकाम

उससे पहले यहां राजौरी में भारतीय सेना के एक अड्डे पर आत्मघाती हमले को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. एनकाउंटर में दोनों आतंकवादी मारे गए थे. जबकि सेना के तीन जवानों की जान चली गई थी. सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी ने गुरुवार सुबह ऑपरेशन के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की थी और आतंकवादियों और उनके समर्थकों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe