Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

FIH Hockey Women Junior World Cup में भारतीय टीम ने कनाडा को 12-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

सैंटियागोः FIH Hockey Women Junior World Cup 2023 में आज भारत ने शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने World Cup का शानदार आगाज करते हुए पहले ही मैच में आज कनाडा को 12-0 गोल से हरा दिया। भारतीय टीम ने मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए मैच के चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। यह गोल अन्नू ने किया।

पहला क्वार्टर में हुआ दो गोल

पहला गोल करने के बाद भी भारतीय टीम ने अपना आक्रामक रुख कायम रखते हुए एक के बाद एक 12 गोल दाग दिये। इस मैच में भारत ने कनाडा की टीम को कहीं पर भी ठहरने का मौका ही नहीं दिया। लगातार मिनटों के अंतराल में भारतीय टीम ने कनाडाई टीम पर गोलों की बौछार कर दी।

ये भी पढ़ें- बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर बीएसएफ डीजी का प्रेस कांफ्रेंस

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने दागे दो गोल

FIH Hockey Women Junior World Cup में भारतीय टीम ने कनाडा को 12-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 2 गोल किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने 2 गोल दागते हुए स्कोर 4-0 से आगे हो गए। दूसरे क्वार्टर में मोनिका ने 21वें मिनट और मुमताज ने 26वें मिनट में गोल किया। इसके बीच कनाडाई टीम को भी गोल करने के कई बेहतरीन मौके मिले पर इसको वे गोल में तब्दील नहीं कर पाए।

तीसरे क्वार्टर में अन्नू ने हैट्रिक गोल दागा

तीसरे क्वार्टर में भारत ने कनाडा की टीम पर हमले जारी रखे जिसका नतीजा यह हुआ कि तीसरे क्वार्टर में भारत ने कुल 4 गोल किये। तीसरे क्वार्टर में भारत के तरफ से दीपिका ने 34वें, अन्नू ने 39वें, मुमताज 41वें और नीलम ने 45वें मिनट में गोल किया। अन्नू ने इसके साथ ही मैच में हैट्रिक गोल किया।

FIH Hockey Women Junior World Cup में भारतीय टीम ने कनाडा को 12-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

चौथे क्वार्टर में भारत ने कर दी गोलों की बौछार

भारतीय टीम यहीं पर नहीं रुकी। उसके गोल करने की आक्रमाकता बरकरार रही जिसका नतीजा यह निकला कि भारत ने चौथे क्वार्टर में भी 4 गोल दाग दिए। चौथे क्वार्टर में भारत के तरफ से दीपिका ने 50वें व 54वें मिनट में, मुमताज ने 54वें और 60वें मिनट में गोल दाग कर कनाडा को भारी चोट दे दिया।

ये भी पढ़ें- झारखंड के नवोदय स्कूल में बिहारी छात्रा ने की आ’त्म’ह’त्या,बाथरूम में लटकी मिली ला’ श

कुल तीन खिलाड़ियों ने किया हैट्रिक गोल

इस मैच में भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक गोल किया। अन्नू ने 3 गोल, दीपिका ने 3 गोल तथा मुमताज ने कुल 4 गोल किये। इसके अलावे मोनिका और नीलम ने एक-एक गोल किया।

भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को जर्मनी के साथ होगा।