विराट कोहली के रूप में सिडनी में भारत का चौथा विकेट

सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।

डिजिटल डेस्क : विराट कोहली के रूप में सिडनी में भारत का चौथा विकेट। भारत को 72 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। विराट कोहली इस सीरीज में एक बार फिर फेल रहे। वह 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। फिर से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और स्लिप में गई।

सिडनी टेस्ट के पहले दिन लड़खड़ाई भारत की पहली पारी

पर्थ की दूसरी पारी में शतक लगाने से पहले और बाद में विराट का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। इससे पहले यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का शीर्षक्रम फिर फेल साबित हुआ है। पहले दिन सिडनी में भारतीय पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई।

भारत के लिए खतरे की स्थिति बनी हुई है। शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। शुभमन गिल के विकेट के साथ ही लंच ब्रेक हो गया था। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे। लंच के बाद विराट कोहली चलते बने।

सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।
सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।

सिडनी टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया का ऐसा रहा परफारमेंस…

सिडनी टेस्ट मैच में पहले दिन दूसरे सत्र का खेल जारी है। लंच से ठीक पहले विकेट गिरा था। लंच के बाद विराट कोहली का साथ देने ऋषभ पंत आए। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन के पार है। विराट और गिल के बीच 40 रन की साझेदारी हुई थी। गिल 20 रन बनाकर आउट हुए थे। लंच के बाद टीम इंडिया काफी संभल कर खेल रही है लेकिन आस्ट्रेलिया का धारदार आक्रमण जारी है।

सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच शुरू।
सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच शुरू।

मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट करके भारत को पहला झटका दिया है। राहुल ने 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए थे। फिर पृथ्वी जायसवाल के रूप में भारत का दूसरा विकेट भी गिरा। स्कॉट बौलेंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इस तरह 17 रन के स्कोर पर भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी।

लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

Share with family and friends: