Indigo Flight News: इंडिगो की उड़ानों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सातवें दिन भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों से 261 से अधिक उड़ानें रद्द की गई है. दिल्ली से कुल 134 उड़ानें और बेंगलुरु से 127 उड़ानें रद्द की गई है.
Indigo Flight News: ‘कारण बताओ नोटिस’ में मिला थोड़ा और समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने Indigo के सीईओ पीटर एल्बर्स और जवाबदेही मैनेजर इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ानों में आई गड़बड़ी को देखते हुए ‘कारण बताओ नोटिस’ दिया था और कहा था कि इसके पीछे की पूरी जानकारी उनके साथ साझा करें. मगर अब DGCA के तरफ से उन्हें जवाब देने के लिए थोड़ा समय भी दिया गया है. एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अतिरिक्त 24 घंटे का समय दिया गया है. अब वे सोमवार शाम 6 बजे तक अपना जवाब जमा कर सकते हैं.
Indigo Flight News: लाखों यात्रियों को करना पड़ रहा है दिक्कत का सामना
हम सभी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि बीते 2 दिसंबर से इंडिगो की उड़ानों में दिक्कत आ रही है. उन्होंने 1200 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी है. जिसके बाद से इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया को उड़ानें रद्द करने को लेकर सरकार और यात्रियों दोनों की तीखी आलोचना झेलने पड़ रही है. जिस पर सफाई देते हुए इंडिगो ने कहा था कि यह दिक्कत उन्हें पायलटों की नयी उड़ान ड्यूटी और नियमों में हुए बदलाव के कारण आ रही है. बात दें, इस दिक्कत के वजह से लाखों यात्री देशभर के हवाई अड्डों पर फंस गए.
Highlights


