इंडिगो ने खत्म किया फ्यूल चार्ज, कम होगा किराया

रांची: इंडिगो एयरलाइन ने विमान ईंधन (फ्यूल) की कीमतों में कमी के बाद गुरुवार से टिकटों पर ईंधन शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है.इस निर्णय से इंडिगो के यात्रियों को दूरी के अनूसार एक हजार तक का फायदा होगा.

ज्ञात हो कि रांची से विभिन्न शहरों के लिए इंडिगो के 21 विमान प्रतिदिन उड़ान भरते हैं. रांची से पटना, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, गोवा, चेन्नई व दिल्ली के लिए फ्लाइट है.

रांची से पटना,भुवनेश्वर व कोलकात्ता आने-आने वाले यात्रियों को 500 किलोमीटर का कम खर्च कराना पड़गा. इसलिए 300 रुपये तक टिकट सस्ता मिलेगा. इसके  अलावा रांची हैदराबाद,लखन,लखनऊ के अलावा दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 501 से 1000 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है इसलिए 400 रूपये तक टिकट सस्ता मिलेगा.

वहीं अहमदाबाद,मुंबई,बेंगलुरू जाने व आने वाले यात्रियों को 1001 से 1500 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.इस लिए 550 रूपय तक टिकट सस्ता मिलेगा.

एयरलाइन ने एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद छह अक्तूबर 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था. दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय किया गया था.

Share with family and friends: