Bomb Threat : इंडिगो की मुंबई दिल्ली फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया

Bomb Threat

डिजीटल डेस्क : Bomb Threat : इंडिगो की मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट को अहमदाबाद में उतारा । बुधवार को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को अचानक अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

वहां सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया है। अचानक रूट बदलने और विमान खाली कराए जाने से यात्रियों में घबराहट और अफरातफरी की स्थिति रही।

Bomb Threat : फ्लाइट का अचानक रूट बदलने और लैंडिंग पर बयान आया सामने…

अचानक गंतव्य की ओर से अन्यत्र के लिए फ्लाइट का रूट बदले जाने एवं आननफान में लैंडिग कराते हुए यात्रियों को विमान से बाहर शिफ्ट कराने के मामले में इंडिगो की ओर से बयान जारी किया गया है। इंडिगो के प्रवक्ता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया है।

इंडिगो के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी इस संबंधी बयान में कहा कि – ‘मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 651 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के कारण अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

विमान को अलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। हमारे परिचालन के सभी पहलुओं में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है

Share with family and friends: