इंदिरा आवास मिला था अब हो गया जर्जर, डर के साए में गुजरती है दर्जनों परिवार की रात

मुंगेर: राज्य में एक ओर जहां सरकार महादलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर 30 वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के सारो बाग पंचायत के वार्ड नंबर 6 में रह रहे महादलित परिवारों का बना इंदिरा आवास बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। जिसके कारण जर्जर आवास में रह रहे महादलित परिवार कभी भी घर के छत व दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण काल के गाल में समा सकते हैं। कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जर्जर आवास मौत को आमंत्रण दे रहा है।

गरीबी व फटेहाली की जिंदगी गुजर बसर कर रहे यहां के सैंकड़ों महादलित परिवारो को घर के छत व दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण रात्रि में रतजगा करके रात गुजारनी पड़ती है। महादलित परिवारों को यह भय सताते रहता है कि अगर आवास ढह गया तो घर के पूरे परिवार सहित बाल बच्चे इसकी चपेट में आ जाएंगे और काल के गाल में समा जाएंगे। क्षतिग्रस्त आवास में जान जोखिम में डालकर रह रहे ग्रामीण सुलेंद्र मांझी, पप्पू मांझी, कार्तिक दास, फुलवंती देवी, कुसमी देवी सहित सैकड़ो महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि जर्जर आवास और उससे होने वाली क्षति के बारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी सभी अवगत है।

इसके बावजूद अभी तक उनके आवास की मरम्मती या या सरकार की तरफ से बनने वाले नए आवास के लिए फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा है। महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि इन सबके अलावे टोले में बरसों पुराने कुएं के गंदे पानी से ही प्यास बुझानी पड़ती है। कुए के गंदे पानी में कभी ना तो ब्लीचिंग पाउडर डाला जाता है और ना ही कोई योजना बनाकर शुद्ध पेयजल से वंचित लोगों के घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। उनके टोले में शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सभी को खुले में शौच भी जाना पड़ता है। जिससे भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

महादलितों के लिए बनाई गई सरकार की योजनाएं फाइलों में ही दम तोड़ रही है। महादलित परिवार के लोगों ने मुंगेर के नए डीएम निखिल धनराज निपणीकर से अविलंब समस्याओं के निराकरण को लेकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। वही महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि अगर समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो अगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वोट का बहिष्कार करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  पत्नी ने ही करवाई थी पति की हत्या, शूटर ने बताया सच…

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img