दरभंगा: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों Bihar में पलायन रोको यात्रा कर रहे हैं। पलायन रोको यात्रा के तहत वे सोमवार को दरभंगा पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सत्ता पक्ष पर जम कर हमला बोला। कन्हैया कुमार ने कहा कि दुनिया भर में पानी कम हो रहा है तो अब पूंजीपतियों और कारोबारियों की नजर Bihar के पानी पर है। जब राज्य में औद्योगिक विकास होना था तब नहीं हुआ, लेकिन जब इंडस्ट्री ऑटोमैटिक हो गया है, लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तब ये लोग छोटे छोटे यूनिट बिहार में लगा रहे हैं ताकि यहां के पानी का दोहन किया जा सके।
कन्हैया ने राज्य में सड़क निर्माण पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे आपस आमदनी है ही नहीं सिर्फ सड़कें बनाई जा रही है, ऐसी सड़कों का होगा क्या। यह सड़कें यहां के संसाधनों को लूट कर ले जाने के लिए बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मखाना पर अच्छा भाषण दिया वह कुछ नहीं बस मस्का लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें – बिहार के Eco Tourism को मिलेगी नई पहचान, ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा रवाना…
Bihar के संसाधनों पर उद्योगपतियों की बात गिद्ध नजर लगी हुई है। मैं अभी चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं, जब चुनाव होगा तब इस मुद्दे पर धमक के साथ बोलूँगा। भाजपा चाहती है कि बिहार में किसी भी तरह से उनका मुख्यमंत्री बने। अगर बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री बन गया तो फिर समझिये यहां के सभी संसाधन अदानी के हाथों में चला जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- लद गए Lalu के दिन, अब बिहार…, Deputy CM ने भ्रष्टाचार को लेकर…
Darbhanga से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट