INDvsENG : हैदराबाद टेस्ट में बढ़त बनायी हुई है टीम इंडिया

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। इंग्लैंड की टीम ने आज के मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह (28/2), रविंद्र जडेजा (88/3), अक्षर पटेल (33/2) और रविचंद्रन अश्विन (68/3) ने विकेट लिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। भारत को दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (24 रन, 27 गेंद, तीन चौके) और यशस्वी जायसवाल (80 रन, 74 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के) ने पारी की शुरुआत की। वहीं शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बता दें कि आज दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया सात विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 175 रन की हो गई है। भारत ने आज कुल छह विकेट गंवाए। भारतीय टीम की ओर से कल के नाबाद यशस्वी जायसवाल आज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए, केवल चार रन जोड़कर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (86 रन, 123 गेंद, आठ चौके, दो छक्के), श्रेयस अय्यर (35 रन, 63 गेंद, तीन चौके, एक छक्के), रविंद्र जडेजा (नाबाद 81 रन, 155 गेंद, सात चौके, दो छक्के), श्रीकर भरत (41 रन, 81 गेंद, तीन चौके) और अक्षर पटेल (नाबाद 35 रन, 62 गेंद, पांच चौके, एक छक्के) ने शानदार गेंदबाजी की।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends:
Posted in Uncategorized