INDW vs SAW Final: आज 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतर रही है. मैच थोड़ी देर में शुरू होगा. मैच शुरू होने से पहले होने वाली टॉस की प्रक्रिया के दौरान ही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. बारिश के वजह से टॉस होने में लगभग देढ़ घंटे की देरी हुई. मगर अब टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. अब देखना यह है कि क्या भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को बेहतरीन लक्ष्य सौंप पाती है.
टॉस जीकर ने ये कहा कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट
टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने कहा, ‘आज थोड़ी बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए आज हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मौसम को देखते हुए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. पिच काफी अच्छी लग रही है, और उम्मीद है कि पिछले कुछ घंटों में हुई बारिश के बाद हमें शुरुआत में थोड़ी स्विंग मिल सकेगी. उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज़ आज परिस्थितियों का जल्दी से आकलन कर पाएंगे और उसका पूरा फायदा उठाएंगे. हमने अपनी प्लेइंग 11 में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. आज का दिन हमारे लिए काफी बड़ा दिन है. हम टीम में बदलाव करके कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.’
टॉस हारकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ये कहा
टॉस हारकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए, हम भी पहले गेंदबाजी करते. आज का मुकाबला सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. समय के साथ हमारी टीम का लय वापस लौट रहा हैं. हम सभी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेंगे.’ पिच की तरफ देखते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘बारिश और ऊपरी हवा की वजह से यह पिच थोड़ी चिपचिपी नजर आ रही है.
लेकिन मुझे लगता है कि पांच-छह ओवर के बाद यह अच्छी तरह से जम जाएगी. सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद हमने पूरे मुकाबले को लेकर टीम से बातचीत की और अपने इस जीत का आनंद भी उठाया. अब सबका ध्यान फिर से केंद्रित हो गया है, और हम इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.’
ये है भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
ये हैं साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
Highlights




































