डॉन बॉस्को स्कूल जामटोली कोलेबीरा में अग्निशामक विभाग के द्वारा आग से बचाव की जानकारी दी गई

डॉन बॉस्को स्कूल जामटोली कोलेबीरा में अग्निशामक विभाग के द्वारा आग से बचाव की जानकारी दी गई

सिमडेगा  : डॉन बॉस्को स्कूल जामटोली कोलेबीरा में फायर ऑफिसर के द्वारा आग से बचाव करने के लिए स्कूल के कर्मी और बच्चे और शिक्षकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत आग से बचाव करने का उपाय बताया गया और बताया गया की आग लगने पर पहले क्या करना चाहिए और इसे कैसे फैलने से रोके स्कूल में आग लगने से अगर बड़ी दुर्घटना होने पर वहां मौजूद प्रारंभिक रूप से फायर एक्सटिंग्विशर जिसमें CO2 गैस होती है उसे कैसे आग बुझाए जाए और उसका लॉक कैसे खोला जाए इसे लाइव करके बताया गया और वहां के कर्मियों को आग लगाने के बाद उसे बुझाने का प्रेक्टिस भी करवाया गया जिससे तत्काल आग से राहत पाया जा सके ।उसके बाद भी अगर आज नहीं बुझती है तो फायर के अधिकारी को इसकी सूचना देने की बात कही गई इस मौके पर फायर ऑफिसर भगवान ओझा हवलदार रामाशीष राम सिपाही महबूब अंसारी के साथ स्कूल के कर्मी शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।

Share with family and friends: