Saturday, August 16, 2025

Related Posts

अमानवीय घटना, डायन-भूत भगाने के नाम पर 2 लोगों को खंभे से बांधकर पिलाया मल, वीडियो Viral

कटिहार : कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर-4 में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक में दो शख्स उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोप है कि भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन मल पिलाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस वायरल वीडियो का पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए पीड़ितों पर टोना-टोटका करने का शक जताया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि सामाजिक सोच पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़े : कटिहार में फूटा गोपाल मंडल का गुस्सा, सांसद पर संगीन आरोप, JDU महिला नेत्री पर की टिप्पणी…

रतन कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe