गया : शहर के कलेक्ट्रेट तिराहे पर अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। इनर व्हील क्लब की ओर से यहां एक आधुनिक ट्रैफिक बूथ भेंट किया गया। मंगलवार को इसका उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती ने किया। कलेक्ट्रेट तिराहा शहर का व्यस्ततम इलाका है, जहां 24 घंटे भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धूप और बारिश में ड्यूटी करनी पड़ती थी, लेकिन उनके लिए कोई ठहरने या बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसी समस्या को देखते हुए इनर व्हील क्लब ने यह पहल की।
उद्घाटन के मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने इनर व्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा, यह ट्रैफिक बूथ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफी राहत देगा। बूथ का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह धूप और बारिश से पूरी सुरक्षा देगा। क्लब की यह पहल काबिल-ए-तारीफ है। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देख रहा था।
यह भी देखें :
उन्होंने कहा कि यह बूथ पूरी तरह सुविधाजनक है। इसके अंदर तीन तरफ से खिड़कियां बनाई गई हैं ताकि पुलिसकर्मी अंदर बैठकर भी सड़क की निगरानी कर सकें। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए क्लब ने यह जिम्मेदारी उठाई। दीप्ति गुप्ता ने आगे कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य समाज की जरूरतों को समझते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह ट्रैफिक बूथ पुलिसकर्मियों के काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा।
यह भी पढ़े : Sri Lanka के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा
आशीष कुमार की रिपोर्ट