Sunday, August 3, 2025

Related Posts

NEET परीक्षा परिणाम मामले में जांच कमिटी गठित, जांच के अनुसार लिया जाएगा फैसला

नई दिल्ली: नीट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद पुरे देश में परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। नीट परीक्षा परिणाम राजनीतिक चर्चा का हिस्सा बन गई थी। छात्रों के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी नीट परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। अब इस मामले में शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ी जानकारी दी है।

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश भर में करीब 24 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी जिसमें से सिर्फ 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित की गई थी। बावजूद इसके सवाल उठने के बाद एक कमिटी गठित की गई है जो कि मामले में जांच कर रही है।

जाँच रिपोर्ट के आधार पर फिर से उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। एक ही परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर बच्चे के सवाल पर शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियो ने कहा कि उक्त परीक्षा केंद्र के छात्रों का औसत अंक सब जगहों से अधिक था जिसका मतलब है कि उस केंद्र पर अच्छे अभ्यर्थी थे जिनका स्वाभाविक अंक अधिक था।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि देश भर में कुल 4750 केंद्रों पर नीट हुआ था जबकि मात्र 6 केंद्रों के परिणाम पर सवाल उठ रहा है। परीक्षा परिणाम की जांच के लिए जांच कमिटी बनाई गई है, जांच कमिटी के सिफारिश के अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।

रविवार को शपथ लेंगे Modi, 7 देश के राष्ट्रध्यक्ष होंगे शामिल

https://youtube.com/22scope

NEET NEET

NEET

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe