जांच कमेटी को अवधि विस्तार नहीं, जांच ठप

रांची. रांची के मेन रोड में 10 जून 2022 को हुए उपद्रव, पत्थरबाजी व गोलीबारी मामले की जांच कर रही दो सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी को जांच पूरा करने के लिए अवधि विस्तार नहीं मिला है. इस वजह से जांच जनवरी 2023 से ठप पड़ गयी है.

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

कमेटी ने अप्रैल 2023 तक जांच पूरी करने के लिए राज्य सरकार से समय अवधि विस्तार करने का आग्रह किया था. लेकिन अब तक कमेटी को विस्तार नहीं मिला, घटना के बाद राज्य सरकार ने आइएएस अधिकारी अमिताभ कौशल और एडीजी संजय आनंदराव लाठकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनायी थी.

 

इस मामले में रांची पुलिस व सीआइडी के स्तर पर 33 से अधिक उपद्रव करने के आरोपियों को जेल भेजा गया था. उधर, दो सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने 200 से अधिक प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ितों का बयान लिया था.

Share with family and friends: