Patna– महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन का पारा उस समय सातवें आसमान पर चढ़ गया, जब हाजीपुर सदर अनुमंडल के सर्किट में चाय की प्याली में कीड़ा मिल गया.
बताया जा रहा है कि विधायक मुकेश रोशन ने जैसे ही चाय की प्याली उठाई नजर प्याली में तैरते कीड़े पड़ गई. बस, विधायक जी का गुस्सा परवान चढ़ा गया. विधायक का गुस्सा इस कदर था कि सर्किट हाउस में तैनात कर्मियों को जमकर डांट पिलाई. लेकिन, इस पर भी बात नहीं बनी तो पुलिस को फोन किया.
विधायक का फोन जाते ही सदर थाना, पुलिस हरकत में आई और दल बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया. पूरा पुलिस महकमा करीबन 2 घंटे तक विधायक जी का मान मनौबल करता रहा. लेकिन विधायक मुकेश रोशन का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं लिया. लिखित शिकायत करने पर अड़े रहे, आखिरकार पुलिस ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज ली.
लिखित शिकायत दर्ज होती ही पुलिस सर्किट हाउस का मैनेजर और एक कर्मी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने सर्किट हाउस के किचन में छानबीन भी शुरु कर दिया. पूरा पुलिस महकमा किचन में रखे गए दूध और बर्तनों की जांच में जुट रहा. आखिरकार पुलिसिया जांच में बर्तनों में गंदगी पाई गई. इस दौरान सर्किट हाउस में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि यह चाय की प्याली में कीड़े नहीं बल्कि सरकार की साजिश है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. आखिर कारण क्या है कि सर्किट हाउस जैसे वीआईपी गेस्ट हाइस में चाय की प्याली के साथ कीड़े और परोसे जा रहे है.
इधर सर्किट हाउस के मैनेजर ने अपना गुनाह कबूल किया और विधायक से माफी भी मांगी ली. लेकिन, माफी नहीं मिली. अब देखना होगा की पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.