Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Dhanbad: चोरों ने मंदिर में की सेंधमारी, दानपेटी से रुपये लेकर फरार

Dhanbad: बीती रात धनबाद के विशुनपुर बस्ती में स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के गेट की कुंडी तोड़कर चोर बैटरा समेत दानपेटी में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। घटना धनबाद थाना क्षेत्र की है।

Dhanbad: पुजारी ने पुलिस को दी सूचना

मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब मंदिर पहुंचने पर उन्होंने दरवाजे की कुंडी टूटी पाई। अंदर जाने के बाद वह दंग रह गए। दानपेटी से रुपये गायब थे। साथ ही अंदर रखा बैटरा भी गायब था। इसके बाद उन्होंने की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मंदिर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

वहीं मंदिर कमिटी के सदस्य ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है। पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, जिसमें चोंगा और पीतल ताम्बा का नाग चुरा लिया गया था। उन्होंने बताया कि कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

Dhanbad: पांच साल पहले हुआ था जीर्णोद्धार

बता दें कि, यह मंदिर 1981-82 से ही स्थापित है। पांच साल पूर्व ही मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था। मंदिर में चोरी की वारदात के बाद से लोग सख्ते में हैं। पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्ती तेज करने की मांग भी कर रहे हैं।

अनिल पांडेय की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...