समस्तीपुर: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और बिहार पुलिस के मुखिया कहते नहीं थकते हैं कि पुलिस की कार्यशैली बदलें और पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग करें लेकिन यह बात शायद बिहार के पुलिसकर्मियों को हजम नहीं हो रहा है। तभी तो आए दिन कभी पुलिस का बर्बर चेहरा कभी संवेदनहीन चेहरा सामने आते रहता है। ताजा मामला समस्तीपुर से है जहां नदी में तैरता हुआ शव बरामद होने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई करने के बजाय उसे नदी में बहा दिया।
मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नदी किनारे बरामद शव को पुलिसकर्मी ने रस्सी से बांध कर मंझधार में बहा दिया। मामला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर छतौना की है जहां लोगों ने नदी में एक शव होने की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। नदी में शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था जिससे दुर्गन्ध आ रही थी।
शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को वहीं रस्सी से बांध कर नदी के मंझधार में बहा दिया। पुरे मामले का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि वे खुद शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। लेकिन तब तक शव पानी में बह चुका था। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ वापस लौट गई। वहीं समस्तीपुर के एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन शव पानी की तेज धार में बह कर चली गई थी। आसपास के थानों को सूचित किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Dial 112 के चालक ने किया काम बंद, वरीय अधिकारी पर लगाया आरोप…
समस्तीपुर से आर के रौशन की रिपोर्ट
Samastipur Police Samastipur Police Samastipur Police Samastipur Police
Samastipur Police