पटना : लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी बिहार में पूरे जोरों पर है। ऐसे में आगामी दिनों में पटना में चुनाव तैयारी को लेकर लगातार निर्वाचन जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिलाधिकारी संबंधित पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है। साथ ही सभी अधिकारी निरीक्षकों का दौरा करते नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में बनाए जा रहे दो विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण और बैठक किया है। जिस दरमियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने बताया कि पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाए जा रहे हैं। सुरक्षात्मक तैयारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी को ईवीएम के डिस्पेच और उसकी पूरी ब्रीफिंग देने की बात कही है।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बूथों सहित ईवीएम डिस्पेच सेंटर और स्ट्रॉन्ग रूम पर बिलजी पानी की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग और आवागमन की व्यवस्था को चिन्हित करना। इस बैठक में उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है।शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव करना हमारा लक्ष्य है।
यह भी पढ़े : पटना DM ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट