Gumla जिले में पर्यटन और खेलकूद विकास योजनाओं का सचिव मनोज कुमार द्वारा निरीक्षण

Gumla : आज झारखण्ड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव, मनोज कुमार ने गुमला जिले का दौरा कर विभिन्न पर्यटकीय स्थलों एवं खेल से जुड़ी योजनाओं का परिभ्रमण सह निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में पर्यटन और खेलकूद के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक (PDITDA), निदेशक (DRDA), जिला खेल पदाधिकारी, DLTS, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Gumla : खेलकूद के क्षेत्र में निरीक्षण

कुमार ने सर्वप्रथम भरनो स्थित निर्माणाधीन प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और वहां संचालित योजनाओं का मूल्यांकन किया। इसके पश्चात उन्होंने ललित उरांव प्रखंड स्तरीय स्टेडियम और अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला का भी निरीक्षण किया। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्वामी विवेकानंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, चंदाली का निरीक्षण कर खेल क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जिले के सभी खेल मैदानों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने, पंचायत स्तरीय खेल समितियों के गठन, जीर्णोद्धार कार्यों की मरम्मत और खेल मैदानों के रखरखाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

पर्यटन के क्षेत्र में निरीक्षण

कुमार ने अंजन धाम, अम्बा घाघ, नागफनी, और मसरिया डैम जैसे पर्यटकीय स्थलों का दौरा किया। उन्होंने इन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

विज्ञान केंद्र का दौरा

निरीक्षण के दौरान कुमार ने जिला स्तरीय विज्ञान केंद्र में समय बिताया और वहां की हाई-टेक सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने जिले में विज्ञान, पर्यटन और खेलकूद के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों को सराहा।

सराहना और आगे की योजनाएँ

जिले में खेल और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुमार ने जिला प्रशासन को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नई योजनाओं पर चर्चा करते हुए उनके क्रियान्वयन हेतू ठोस कदम उठाने की बात कही।

कुमार के इस दौरे ने गुमला जिले में खेलकूद और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया है। उनके निर्देश और मार्गदर्शन से जिले में चल रहे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—

Share with family and friends: