खूंटी थाना का दारोगा 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए रांची लाया गया

गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए रांची लाया गया. यहां पूछताछ में उसने रिश्वत मांगने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि गलती हो गयी. 2018 बैच के 1 दारोगा श्रीकांत कुमार मूल रूप से औरंगाबाद के रहनेवाले हैं.

इसे भी पढे़-पीएचडी (PHD) की बची सीटों पर फिर से ली जायेगी परीक्षा

खूंटी के रेवा निवासी भोला प्रजापति के पुत्र रोहित ने दारोगा श्रीकांत के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थी. इसमें उन्होंने एसीबी के अधिकारियों को बताया था कि अवैध पत्थर से लदे दो ट्रैक्टर पकड़े जाने को लेकर 19 जून 2023 को खूंटी थाना में केस दर्ज किया गया था.

इस केस में 41-ए के तहत उनके पिता को 31 दिसंबर 2023 को नोटिस मिला था. नोटिस मिलने के बाद रोहित अपने पिता को साथ लेकर खूंटी थाना गये और वहां केस के आइओ सह दारोगा श्रीकांत से मिले.

इसे भी पढे़-हेयरकट के कारण परीक्षा से वंचित छात्र अब कल देंगे टेस्ट

तब भोला ने नोटिस का जवाब दिया, लेकिन केस के अनुसंधानक ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद केस डायरी में सहयोग करने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी गयी. मोलभाव के बाद मामला 10 हजार में तय हुआ.
शिकायत के आधार पर एसीबी के इंस्पेक्टर गुलाम शाहिद से जांच करायी गयी. जांच के दौरान श्रीकांत पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया.

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img