पूर्वी चंपारण: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और अधिकारियों को भी जीरो टॉलरेंस पर काम करने का निर्देश देते हैं। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद कुछ अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पूर्वी चंपारण से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कम घूस लेने के लिए एक पुलिस अधिकारी के सामने गिरगिरा रही है लेकिन पुलिस अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
Highlights
Fix राशि देना ही होगा
वीडियो में पुलिस अधिकारी सीधे सीधे शब्दों में कहते देखे जा रहे हैं कि पहले Fix हुआ था 10 हजार रुपया वह देना ही होगा क्योंकि इसमें इंस्पेक्टर साहब का भी हिस्सा है। महिला बार बार पुलिस अधिकारी से गुहार लगा रही है कि उसके पास पैसे नहीं है पांच हजार में ही उसका काम कर दिया जाए लेकिन पुलिस अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। मामले में मौके पर आसपास में मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि न्यूज़ 22 स्कोप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो को देख कर बरबस ही पुलिस का एक घिनौना चेहरा सामने आ रहा है।
दिग्गज Tennis खिलाड़ी पहुंचे पटना, की बिहार में खेलों के बढ़ते अवसरों की सराहना
Fix राशि से कम में नहीं होगा
बताया जा रहा है कि वीडियो पूर्वी चंपारण के पताही थाना का है जहां एक पुलिस अधिकारी किसी केस में कार्रवाई करने के लिए पहले से Fix दस हजार रूपये घूस लेने के लिए अड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारी का दिल आखिर तक नहीं ही पिघला जिसके बाद महिला ने कहा कि वह पांच हजार रूपये और घर से ला कर दे देगी तब पुलिस अधिकारी ने रूपये रखे और जल्दी ही पांच हजार रुपया देने की हिदायत दी। वीडियो सामने आने के बाद अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- MLA को तीन महीने की जेल, 500 रूपये जुर्माना, इस मामले में पाए गए दोषी
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट