रांची: जिले के छह अंचलों में दाखिल-खारिज के आवेदनों के निपटारे के लिए 9 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार ओरमांझी, कांके, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालय में यह शिविर लगाया जाएगा।
समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि बिना आपत्ति वाले मामलों का 30 दिनों में और आपत्ति वाले मामलों का 90 दिनों के भीतर निष्पादन किया जाएगा।
डीसी ने सभी 6 अंचल अधिकारियों से पूर्व में उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार म्यूटेशन मामलों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिविर स्थल पर समय से उपस्थित रहकर दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें।