रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सोमवार को कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा से पहले फ्लाईओवर का काम हर हाल में पूरा किया जाए और 30 सितंबर तक यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाईओवर के सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बॉक्स सफलतापूर्वक चढ़ा दिए गए हैं और उन्हें केबल से बांध कर विशेष गोंद से जोड़ा गया है। सेगमेंटल बॉक्स के ऊपर सड़क बनाने के लिए 50 एमएम का बिटुमिन का स्तर लगाया जा चुका है। इसके ऊपर 25 एमएम मास्टिक एस्फाल्ट की अंतिम लेयर चढ़ाने का कार्य भी अंतिम चरण में है।
फ्लाईओवर पर रोशनी की व्यवस्था के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाने का कार्य भी जारी है। साथ ही, कोकर स्थित शांतिनगर के पास माइनर ब्रिज को चौड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है।
इस निरीक्षण में जुडको के पीडीटी गोपालजी, महाप्रबंधक विनय कुमार, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद, सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उम्मीद जताई जा रही है कि सभी काम समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को कोई असुविधा न हो।