कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सिवान रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड के साथ सघन जांच
सिवान : सिवान में बुधवार को सिवान सीजेएम कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से कोर्ट परिसर को उड़ाने की जैसे ही धमकी मिली वैसे ही सिवान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
रेल प्रशासन की सुरक्षा घेरे में सिवान रेलवे स्टेशन
धमकी की सूचना मिलते ही सिवान रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम द्वारा सिवान रेलवे स्टेशन पर सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने आने जाने वाली ट्रेनों की कर रहे थे जांच
इस दौरान प्लेटफॉर्म एरिया, पार्किंग एरिया, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया और वाहन स्टैंड की गहन से तलाशी ली गई। जिनके साथ आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। वहीं डॉग स्क्वॉड की मदद से स्टेशन परिसर और आने-जाने वाली ट्रेनों में ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थों की गहन जांच की गई।
सुरक्षा उपकरणों के साथ जवानों द्वारा ट्रेनों की बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं मिला, जिससे राहत की खबर सामने आई है।
रेल प्रशासन ने सुरक्षा जांच के साथ-साथ यात्रियों को किया जागरूक
रेल प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा जांच के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यदि स्टेशन या ट्रेन में कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या रेलवे स्टाफ को इसकी सूचना दें। फिलहाल सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़े : व्यापार सुगमता की दिशा में सरकार की नई पहल : ‘डिरेगुलेशन फेज-2’ समय सीमा में होगा पूरा
रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


