कोडरमा पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे

कोडरमाः विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोडरमा पहुंचे अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे. उन्होंने पूरे देश में बढ़ रहे लव जिहाद और खासकर झारखंड में धर्मांतरण के मुद्दे पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसे रोकने के लिए व्यापक रणनीति तैयार किया जाएगा.

सम्मेलन में मिलिंद परांदे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. कोडरमा पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए मिलिंद परांदे ने कहा कि बंगाल से सटे होने के कारण झारखंड के रास्ते से गौ तस्करी के मामले भी लगातार बढे हैं. साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण न सिर्फ लव जिहाद के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है, बल्कि जनसंख्या असंतुलन की स्थिति भी पैदा हो रही है.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए प्रांतीय सम्मेलन में विशेष कार्य योजना तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा, ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाया जा सके। वही धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा नहीं जिस ईसाई मिशनरी और ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी, आज वही जनजातीय समुदाय ईसाई मिशनरियों का निशाना बन रहा है. ऐसे में न सिर्फ जन जागरण फैलाने की आवश्यकता है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ शोषित और वंचितों तक कैसे पहुंचे, इसके बारे में भी सरकार को सोचने की आवश्यकता है. 9 जुलाई तक हजारीबाग में विश्व हिंदू परिषद का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे और 3 दिनों तक पूरे राज्य को धर्मांतरण मुक्त, लव जिहाद मुक्त और गौ तस्करी से मुक्त बनाने पर मंथन किया जाएगा.

Share with family and friends: