Varanasi : UP कॉलेज के IGNOU अध्ययन केंद्र में नया दाखिला पाए Students की हुई परिचय सभा

वाराणसी :  Varanasi शहर में रविवार को UP कॉलेज के IGNOU अध्ययन केंद्र में इस वर्ष नया दाखिला पाए Students की परिचय सभा हुई। UP कॉलेज के राजर्षि सेमिनार हॉल में हुए इस कार्यक्रम में जनवरी सत्र 2024 के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इसमें बतौर मुख्य अतिथि Varanasi के बीएचयू परिसर स्थित IGNOU क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि IGNOU देश में सुदूर इलाकों में भी एवं आर्थिक तौर पर पिछड़े हर छात्र और छात्रा को उच्च शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर सुनहरे भविष्य के लिए एक शैक्षिक बुनियाद मुहैया कराने में निरंतर अग्रसर है।

UP कॉलेज में हुई परिचय सभा में नवागत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए IGNOU के के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी ने कहा कि IGNOU गरीब से गरीब विद्यार्थी को भी नवीतन और उसके रुचि के विषय में शिक्षा अर्जित करने का अधुनातन एवं  अपडेटेड अवसर प्रदान कर रही है। इसके लिए IGNOU ने अपने सभी टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम को अधुनातन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मार्फत भी विद्यार्थियों को लगातार मुहैया करा रही है ताकि वे अपने सुविधा और सहजता के अनुरूप समय से उच्च शिक्षा से जुड़े एवं अपने कैरियर को नई दिशा दें। इसी क्रम में फेसबुक, यूट्यूब, टीवी चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रम, इनोवेशन क्लब, रोजगारपरक पाठ्यक्रम आदि मुहैया कराने के साथ ही प्रवेश की वैधता और शैक्षणिक कोर्स का क्रेडिट सिस्टम की सुविधा भी दे रही है।

इससे पहले  UP कॉलेज के IGNOU अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. एसके शाही ने सभी अतिथियों एवं नवागत विद्यार्थियों का स्वागत किया। कहा कि नवागत छात्र-छात्राएं अपने पाठ्यक्रम संबंधी किसी भी दुविधा के निवारण को तत्काल अध्ययन केंद्र में भौतिक रूप से या आनलाइन माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। केंद्र के अधिकारी और गैर शैक्षणिक स्टाफ सदैव विद्यार्थियों की मदद को तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. नरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मनीष गुप्त, डॉ. डीडी सिंह, प्रो. आरएस रघुवंशी, डा. अनिल कुमार सिंह, डॉ. आदित्य कुमार ऋषि आदि मौजूद रहे।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img