Jamshedpur- झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी को स्थाई मान्यता मिलने के बाद इंटक कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशी जाहीर की जा रही है.
इस अवसर पर राकेश्वर पांडे ने कहा कि वह आजीवन मजदूरों के हित में काम करते रहेंगे. अभी हमारा फोकस ठेका मजदूरों की समस्यायों पर है. झारखंड में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर कार्यरत है, लेकिन उनका कोई यूनियन नहीं है. इन ठेका मजदूरों को सुरक्षा देने की जिम्मेवारी अब हमारी है. हम किसी भी हालत में ठेका मजदूरों का शोषण नहीं होने देंगे. ठेका मजदूरों को कारखानों में सुरक्षा देने की जिम्मेवारी हमारी है. ठेका मजदूरों का यूनियन बना कर इनको संगठित किया जाएगा. इसके साथ ही, दुकानों में काम करने वाले मजदूर को न्यूनतम मजदूरी की लड़ाई लड़ी जाएगी.
राज्य सरकार ने भी न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए सर्कुलर निकाला है. लेकिन सर्कुलर निकालने से मजदूरों की समस्यायों का समाधान नहीं होता, यह सर्कुलेशन जमीन पर भी उतरे इस पर हमें नजर रखनी होगी, उसकी लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई के लिए मजदूरों को संगठित करना होगा, उन्हे यूनियन से जोड़ना होगा. जबकि इंटक नेत्री शिखा चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों से आये मजदूरों को संगठित किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस के चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है यूथ इंटक के युवा