हजारीबाग: चर्चित माहेश्वरी परिवार हत्याकांड की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है। यह जांच उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुरू हुई है, जिससे यह मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। बताते चलें कि 14-15 जुलाई 2018 की रात को खजांची तालाब स्थित शुभम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में माहेश्वरी परिवार के 6 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। फ्लैट में मिले शवों की स्थिति भी रहस्यमय थी, जिनमें कुछ शव फांसी पर लटके हुए थे, बच्चों का शव सोफे पर पड़ा हुआ था, जबकि नरेश माहेश्वरी का शव अपार्टमेंट के बेसमेंट में गिरा हुआ पाया गया था।
इस मामले की जांच में अब एक नया मोड़ आया है, जब उच्च न्यायालय ने मामले की पुनः जांच का आदेश दिया। कोर्ट ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने का निर्देश दिया, जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी गिरिडीह एसपी को दी गई। उच्च न्यायालय ने सूचक से पूछा कि क्या अब तक की जांच से वे संतुष्ट हैं, और जब उन्होंने असंतोष व्यक्त किया, तब जांच को फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया।
इस निर्देश के बाद, सदर थाना में दर्ज प्राथमिक की समीक्षा सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने पुलिस अधिकारियों के साथ की। गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद 25 जुलाई 2021 को शील्ड अपार्टमेंट की कुंडी टूटी हुई पाई गई थी, जिससे एक और प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब जांच में नए सिरे से तफ्तीश शुरू हो चुकी है, और इसके परिणामों को लेकर जनता में आशा और उत्सुकता बनी हुई है।