Saturday, July 12, 2025

Related Posts

कुबेर पांडे हत्याकांड का खुलासा, अवैध सामान के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने बीआरपी कुबेर पांडे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को बंदूक, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों बीआरपी कुबेर पांडे की हत्या स्कूल से आने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर दी थी। जिसके बाद कोहराम मचा था। पुलिस ने कुबेर पांडे के बड़े भाई लोकेश पांडेय को घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शूटर बाबर आजम को पहाड़पुर इलाके से कारतूस और बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं शूटर को मोटरसाइकिल और हथियार उपलब्ध कराने वाले दो अन्य युवको को भी पुलिस ने दबोच लिया है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुबेर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य शूटर बाबर आजम को कारतूस और बंदूक के साथ-साथ मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले युवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबर आजम का लगभग पांच मामले पहले से ही विभिन्न थानों में मामला दर्ज है और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : साइबर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट