IPL 2024 GT vs PBKS: गुजरात ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य

IPL 2024 GT vs PBKS

IPL 2024 GT vs PBKS: आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस से पंजाब किंग्स का मुकाबला हो रहा है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाया है और पंजाब को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया है।

गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन 89 बनाये। इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रन, केन विलियमसन ने 22 गेंदों पर 26 रन और राहुल तेवतिया ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया।

IPL 2024 GT vs PBKS:

बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस चार प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। इनमें एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब किंग्स दो प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। इनमें दो में हार का सामना करना पड़ा है।

Share with family and friends: