बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। साथ ही अब आईपीएल धीरे-धीरे के साथ तेजी से रफ्तार पकड़ लिया है। कल यानी सोमवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-17 सीजन का 30वां मैच खेला गया। कल के मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। कल चिन्नास्वामी में रनों की बरसात देखने को मिली। आईपीएल के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर फिर बन गया। बहुत ही करीब मैच में बैंगलोर की टीम हार गई। कल के 40 ओवर के मैच में 549 रन बने।
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। ओपनर अभिषेक शर्मा (34 रन, 22 गेंद, दो चौके, दो छक्के) और ट्रैविस हेड (102 रन, 41 गेंद, नौ चौके, आठ छक्के) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 108 रन बना डाले। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (67 रन, 31 गेंद, दो चौके, सात छक्के), एडेन मार्कराम (नाबाद 32 रन, 17 गेंद, दो चौके, दो छक्के) और अब्दुल समद (नाबाद 37 रन, 10 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने तेजतरार पारी की बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन का विशाल स्कोर बना डाला। हेड ने शानदार शतक जमाया।
इसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62 रन, 28 गेंद, सात चौके, चार छक्के) और विराट कोहली (42 रन, 20 गेंद, छह चौके, दो छक्के) ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रन बना डाले। लेकिन बीच के बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (83 रन, 35 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) हर बार की तरह कल भी खूब बरसे। उन्होंन टीम की करीब तो पहुंचा दिया लेकिन जीत नहीं दिला सके। महिपाल लोमरोर (19) और अनुज रावत (25) भी कुछ टीम के लिए रन बटोरे लेकिन तबतक लेट हो चुकी थी। बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना पाए और मैच हैदराबाद ने 25 रन से जीत लिया। ट्रैविस हेड को शानदार शतक के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। अंक तालिका की बात करे तो हैदराबाद की टीम आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि बैंलगोर छह मैच हारकर अंतिम पायदान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : ‘हिटमैन’ का शतक बेकार, धोनी और पथिराना के आगे नहीं टिकी मुंबई
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope