IPL 2024 RCB vs SHR: आज आईपीएल में बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
IPL 2024 RCB vs SHR:
बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक हैदराबाद छह प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है। वहीं बैंगलोर दो प्वाइंट्स के साथ दसवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक छह मैच खेले हैं और पांच में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं इस अंक तालिका में पहले स्थान पर दस प्वाइंट्स के साथ राजस्थान है। इस टीम ने अभी तक छह मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता है। इसने भी अभी तक चार मैचे खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है।