Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम और स्पेन के बीच हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच जारी है। तीसरे क्वार्टर के बाद भारतीय टीम ने स्पेन पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी की है और हाफ टाइम तक भारत ने स्पेन पर 2-1 बढ़त बनाई हुई है।
Paris Olympics: हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की बढ़त
18वें मिनट में मार्क मिरालेस पोर्टिलो ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दाग कर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि मैच के 30वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग कर बराबरी कर ली। इसके बाद 33वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर फिर गोल किया। इस तरह भारत स्पेन पर 2-0 की बढ़त बना ली।
Paris Olympics: सेमीफाइनल में अमन सहरावत
अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक 2024 के कुश्ती वर्ग में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने चैंप-डी-मार्स एरिना मैट ए में क्वार्टर फाइनल में बेहतर तकनीकी का उपयोग करते हुए अल्बानिया के अबाराकोव जेलिमखान को 12-0 से हराया। इसके साथ ही अमन अब ओलंपिक मेडल पाने से एक जीत दूर है।
सेमीफाइनल में अमन का मुकाबला जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त री हिगुची से होना है, जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में प्यूर्टो रिको के डेरियन तोई क्रूज को हराया था। वहीं अमन ने उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराकर आज दिन की शानदार शुरुआत की। अमन पेरिस में भारत के छह सदस्यीय कुश्ती दल में एकमात्र पुरुष पहलवान हैं।