IPL-2024 : राहुल की बेहतरीन पारी को संजू ने बिगाड़ा, RR की 8वीं जीत

IPL-2024 : राहुल की बेहतरीन पारी को संजू ने बिगाड़ा, RR की 8वीं जीत

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 अब आखिरी स्टेज में प्रवेश कर गया है। साथ ही अब आईपीएल में बहुत जल्द ही उलटफेर देखने को मिलेगा। इस बार के आईपीएल में रनों के साथ छक्कों की बरसात हो रही है। कल यानी शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 44वां मैच खेला गया। कल के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। राजस्थान की टीम की कल आठवीं जीत हुई और अंक तालिका में 16 प्वाइंट लेकर टॉप पर बनी हुआ है। वहीं लखनऊ की टीम 10 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। साथ ही प्लेऑफ के काफी नजदीक पहुंच गई है। साथ ही कल के दोनों कप्तान ने अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

22Scope News

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 11 रन के स्कोर पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान केएल राहुल (76 रन, 48 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (50 रन, 31 गेंद, सात चौके) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

जवाब में राजस्थान रॉय्लस की शुरुआत हर बार की तरह शानदार रही। टीम ने शुरू के 5.5 ओवर में 60 रन बना डाले। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल (24 रन, 18 गेंद, तीन चौके, एक छक्के) और जोस बटलर (34 रन, 18 गेंद, चार चौके, एक छक्के) ने छोटी और तेज पारी खेली। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 71 रन, 33 गेंद, सात चौके, चार छक्के) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52 रन, 34 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को 19 ओवर में 199 रन बनाकर जीत दिला दी। राजस्थान टीम की यह आठवीं जीत है। कप्तान संजू बेहतरीन और जीताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

बड़े स्कोर के मैच में दिल्ली ने मुंबई को हराया

कल यानी शनिवार को आईपीएल के दो मैच खेला गया। पहला मैच दोपहर दो बजे से दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर बना डाला। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी और मैच 10 रन से हार गई। इसी के साथ अंक तालिका में दिल्ली की टीम 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम छह अंक के साथ नौवें स्थान पर काबिज है।

22Scope News

यह भी पढ़े : IPL-2024 : किंग्स के बल्लेबाजों ने खेली ताबड़तोड़ पारी, बड़े स्कोर को बना दिया आसान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: