बांग्लादेश में नहीं टेलीकास्ट होगा IPL, लगा बैन, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

न्यूज खेल डेस्क : भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आए तनाव के बीच बांग्लादेश सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग-2026 (IPL) के सभी मैचों के प्रसारण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद लिया गया है। इस फैसले ने न सिर्फ क्रिकेट जगत को चौंका दिया है, बल्कि भविष्य में भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

BCCI ने IPL-2026 सीजन से पहले KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का दिया था निर्देश

दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था। उन्हें केकेआर के लिए अहम खिलाड़ी माना जा रहा था। हालांकि बिना किसी साफ वजह के उनको बाहर किए जाने से बांग्लादेश में नाराजगी फैल गई। वहां इसे सिर्फ खेल का फैसला नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा मुद्दा माना गया।

मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जनता आहत व दुखी है – बांग्लादेश सरकार

बांग्लादेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस विषय के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जो 26 मार्च 2026 से आयोजित होने वाला है के लिए केकेआर टीम से बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने संबंधी एक निर्देश जारी किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के पीछे कोई भी कारण नहीं दिया गया है। इस निर्णय से बांग्लादेश की जनता आहत और दुखी है। इन परिस्थितियों में अगले आदेश तक निर्देशानुसार, आईपीएल के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण/टेलीकास्ट को रोकने का निर्देश दिया जाता है।

टी-20 वर्ल्ड कप पर भी पड़ सकता है असर

मुस्तफिजुर विवाद अब सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं रहा है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी दिखने लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले उसके मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। बीसीबी का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर भरोसा नहीं रहा। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह फरवरी 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। अगर यह फैसला लागू होता है तो भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट रिश्तों में बड़ी दरार आ सकती है।

यह भी पढ़े : IPL को आज मिलेगा नया चैंपियन, विराट के सामने श्रेयष, लीग स्टेज में टॉप पर रही दोनों टीमें

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img