Irfan Ansari controversial statement : Koderma : भाजपा नेता सीता सोरेन के खिलाफ कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने मंत्री और विधायकों को खुली छूट दे रखे हैं इसीलिए आदिवासी नेता के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
Irfan Ansari controversial statement : कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का दिखावा करती है
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी इस मसले को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का टिकट रद्द किए जाने और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का दिखावा करती है और महिलाओं को सिर्फ मोहरा बनाना जानती है।
कोडरमा अमित कुमार की रिपोर्ट—