रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार खेल पर राशि खर्च कर रही है, तो इसमें क्या हर्ज है. पूर्व की भाजपा सरकार ने तो 65 लाख रूपए का चॉकलेट खाया है. मोमेंटम झारखंड के नाम पर राज्य के आदिवासियों के करोड़ों रुपए अमेरिका में लूटा दिया. भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में एक से एक कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है. उनका कहना है कि भाजपा ने कभी हाथी उड़ाया, तो भी सोने की चोरी की, कभी कोयला लूट लिया, तो कभी चॉकलेट खा गए.
इरफान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी खिलड़ियों को आगे ला रहे हैं, खेल को आगे ला रहे हैं, खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दे रहे हैं. ये गर्व की बात है. इस कार्य की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे आना चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पीठ थपथपाना चाहिए. उनका कहना है कि 25 लाख क्या, खेल के नाम पर करोड़ों रूपए का व्यय भी कम है. राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, क्रिकेट और अन्य खेलों को प्रोत्साहित करना चाहिए. बयान के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के जरीए झारखंड को आगे लाने का काम किया है.
इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि देने की बात कही और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हल्की बयानबाजी न करने की नसीहत दे डाली.
बताते चलें कि यह मामला मनोरंजन के लिए सरकार और प्रशासन के बीच 18 मार्च 2021 को खेले गए मैत्री मैच से जुड़ा है. जिसमें 42 लाख रूपए खर्च पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. जिसपर झारखंड में पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं का वार-पलटवार जारी है.
रिपोर्ट- प्रतीक सिंह

